भारत पर पाव-पाव का एटम बम गिराने वाले पाक मंत्री पर फूटा कोरोना बम

By Team MyNation  |  First Published Jun 8, 2020, 6:41 PM IST

पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय ने जारी दी है कि शेख  कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। शेख के साथ ही पाकिस्तान  के पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के  नेता शाहिद खाकान अब्बासी की कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें भी घर में क्वारंटिन कर दिया है। 

नई दिल्ली।  हमेशा भारत के खिलाफ आग उगलने वाले और पाव पाव के एटम बम  की धमकी देने वाले पाकिस्तान के बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद अहमद पर कोरोना का बम फूट गया है। शेख का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। इसके बाद उन्हें क्वारंटिन कर दिया है। पाकिस्तान के रेल मंत्री अपने ही बयानों के लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इसी बड़बोलेपन के कारण वह अमेरिका में अंडे और लात  घूसे खा चुके हैं।

पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय ने जारी दी है कि शेख  कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। शेख के साथ ही पाकिस्तान  के पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के  नेता शाहिद खाकान अब्बासी की कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें भी घर में क्वारंटिन कर दिया है। असल में पाकिस्तान में कोरोना  का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अभी तक पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक पहुंच गई है। जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे को दौरान कोरोना संक्रमण के 4728 नए मामले दर्ज किए हैं वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 2067 हो गई। वहीं नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 103671 तक पहुंच गई है।

पाव पाव वाले मंत्री के नाम से बदनाम हैं शेख

पाकिस्तान के रेल मंत्री पाव पाव बम वाले मंत्री के नाम से बदनाम हैं। उन्हें पाकिस्तान में मसखरा मंत्री भी कहा जाता है और सोशल मीडिया में उनके बयानों के मीम भी बनते हैं। पिछले साल ही शेख ने कहा था कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं  जो भारत के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं।

पाक मीडिया कर रहा है योगी की  तारीफ

आज की पाकिस्तान के बड़े मीडिया संस्थान डान के संपादक फहद हुसैन ने कोरोना के मामलों के कम  करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने यूपी की तुलना पाकिस्तान से की है कहा कि ज्यादा जनसंख्या के बावजूद यूपी सरकार ने कोरोना को नियंत्रण में रखा है।

click me!