बिहार में फिर फूट कोरोना बम, एक ही दिन में 1432 नए मामले

By Team MyNationFirst Published Jul 15, 2020, 8:17 AM IST
Highlights

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18853 तक पहुंच गई है। 

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गी है। वहीं अब तक राज्य में 143 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और राज्य भाजपा कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18853 तक पहुंच गई है।  वहीं राज्य के पटना स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉक्टर एनके सिंह समेत नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 143 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,853 हो गयी। जबकि राज्य में संक्रमित राज्य में 13019 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

राज्य के चार जिलों में 100 से अधिक संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के चार जिलों नालंदा, पटना, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण सौ से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। इसमें नालंदा में 107,पटना में 162, बेगूसराय में 114 और पूर्वी चंपारण में 124 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 655 मरीज हुए स्वस्थ 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 655 संक्रमित स्वस्थ हुए। वहीं राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद रिवकरी दर 69. 06 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में 13019 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 5690 मामले सक्रिय हैं। 

भाजपा कार्यालय पहुंचा कोरोना

राज्य की राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है और बिहार भाजपा मुख्यालय में भी कोरोना संक्रमण से दस्तक दे दी है। भाजप के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, महामंत्री देवेश कुमार समेत 5 पदाधिकारी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। वहीं भाजपा मुख्यालय से जुड़े कुल 24 लोग कोरोना संक्रमित हैं। जिसमे कुछ नेता, कार्यकर्ता के अलावा सुरक्षा कर्मी व सफाई कर्मी शामिल हैं। कार्यालय में संक्रमितों की पहचान होने के बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय  को बंद कर दिया गया है।
 

click me!