यूपी सरकार ने बदला लॉकडाउन का समय, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

By Team MyNation  |  First Published Jul 15, 2020, 8:07 AM IST

असल में राज्य सरकार ने 4 जुलाई को दिए गए निर्देशों के बाद कुछ जिलों में जिलाधिकारियों ने अपने आधार पर बदलाव कर दिए थे। लेकिन अब राज्य सरकार ने साफ कहा कि अब शासन के निर्देशों के मुताबिक ही कोरोना संक्रमण लॉकडाउन को लेकर व्यवस्था लागू होगी।  

लखनऊ। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। अब राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाए जाने के लिए समय में बदलाव किया है। राज्य में अब प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जबकि पहले ये सोमवार सुबह 9 बजे तक के लिए लागू था। अब इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

असल में राज्य सरकार ने 4 जुलाई को दिए गए निर्देशों के बाद कुछ जिलों में जिलाधिकारियों ने अपने आधार पर बदलाव कर दिए थे। लेकिन अब राज्य सरकार ने साफ कहा कि अब शासन के निर्देशों के मुताबिक ही कोरोना संक्रमण लॉकडाउन को लेकर व्यवस्था लागू होगी।  राज्य सरकार के नए लॉकडाउन के रोडवेज बसें एक जिले से दूसरे जिलों में जा सकेंगी।

हालांकि आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए फल व सब्जी मंडियां खुली रहेंगी। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि प्रतिबंध इसलिए लागू किया जा रहा है कि ताकि लोगों में इस बात का अहसास हो की राज्य में महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। राज्य में दो दिनों के लॉकडाउन के दौरान शहरों और गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा और इससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

धार्मिक स्थल खुले रहेंगे

राज्य सरकार के नए मुताबिक राज्य में धार्मिक स्थल लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे। लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार सार्वजनिक स्थलों , अस्पताल, मेडिकल कालेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चौराहों में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। प्रतिबंध के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय और बैंक खुले रहेंगे और और सब्जी व फलों की सभी मंडियां व दुकानें खुलेंगी और इन पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लागू नहीं होगा। वहीं रेलवे तथा परिवहन निगम की बसों का आवागमन जारी रहेगा। इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय तथा घरेलू विमान सेवाएं जारी रहेंगी जबकि विमान यात्रियों को हवाई अड्डे से तक आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

click me!