यूपी में फूटा कोरोना बम, राज्य में पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा केस

By Team MyNation  |  First Published Aug 11, 2020, 6:51 PM IST

राज्य में कोरोना के रेकॉर्ड 5130 मामले सामने आए हैं और अब तक 59 लोगों की हुई मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 48998 है वहीं अब तक 2176 मरीजों के जान कोरोना से गई है। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रेकॉर्ड 5,130 नए केस मिले हैं और 59 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2176 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना से उबरने वाले और स्वस्थ होने वालों की संख्या 80,589 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले लखनऊ में मिले हैं और राज्य में इस दौरान 831 मरीजों की पहचान हुई है।

राज्य में कोरोना के रेकॉर्ड 5130 मामले सामने आए हैं और अब तक 59 लोगों की हुई मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 48998 है वहीं अब तक 2176 मरीजों के जान कोरोना से गई है। जबकि राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 80,589 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य की राजधानी लखनऊ में 831 नए केस मिले और इसके बाद लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 6743 तक पहुंच गई है। 

राज्य में कोरोना वायरस रोजाना नया रेकॉर्ड बना रहा है और पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 5,130 केस मिले हैं और 59 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 48,998 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 3,876 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और जबकि इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 80,589 हो गई है।

लखनऊ, कानपुर में सबसे ज्यादा मामले

राज्य की राजधानी लखनऊ के हालात काफी खराब है और अब तक एक दिन में रेकॉर्ड 831 मरीज मिले हैं और इसके बाद शहर में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 6,743 तक पहुंच गई है। जबकि कानपुर नगर में 4,814  मामले सक्रिय हैं और यहां अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 278 मौतें हो चुकी हैं।

click me!