बिहार में कोरोना के 82 हजार पार हुए मामले, कांग्रेस विधायक पत्नी समेत हुए संक्रमित

By Team MyNation  |  First Published Aug 11, 2020, 6:18 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 82,741 हो गयी है और अभी तक संक्रमण के कारण अब तक 450 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे, उनकी पत्नी अंजना दुबे, कंकड़बाग के डॉक्टर और सुपौत के एक डॉक्टर समेत 20 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं औऱ इनसभी मरीजों को सोमवार को इलाज के लिए पटना स्थित एम्स भर्ती किया गया।

पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य में कांग्रेस के विधायक पत्नी समेत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जबकि राज्य में अब तक 450 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं राज्य में अब  82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। वहीं राज्य में  पिछले 24 घंटे के दौरान 75,346 नमूनों की जांच की गयी और 2824 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 82,741 हो गयी है और अभी तक संक्रमण के कारण अब तक 450 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे, उनकी पत्नी अंजना दुबे, कंकड़बाग के डॉक्टर और सुपौत के एक डॉक्टर समेत 20 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं औऱ इनसभी मरीजों को सोमवार को इलाज के लिए पटना स्थित एम्स भर्ती किया गया।

राज्य में वहीं राज्य में सोमवार को कोरोना के 3021 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं इसके बाद राज्य में 450 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई है। जिन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  उसमें पटना में सात, मुंगेर एवं सिवान में 2-2 तथा अररिया, भागलपुर, गया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, पश्चिम चंपारण, सुपौल एवं वैशाली जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से पटना में 88, भागलपुर में 37, गया में 29, रोहतास में 23, नालंदा एवं मुंगेर में 22—22 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राज्य  के मुजफ्फरपुर जिले में  17, भोजपुर एवं पूर्वी चंपारण में 16-16, वैशाली में 14 मरीजों की मौत हुई है। 

अब तक पटना में करीब14  हजार के मामले

राज्य  में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पटना जिला है।  राज्य के राजधानी पटना में अब तक कोरोना संक्रमण के  13892 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भागलपुर के 3524, मुजफ्फरपुर 3476, नालंदा के 3195, रोहतास के 3073, गया के 2965, बेगूसराय के 2994, कटिहार के 2548 मामले दर्ज किए गए हैं। 

click me!