यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 6700 के करीब मामले

By Team MyNation  |  First Published Sep 6, 2020, 12:11 PM IST

राज्य में पिछले 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 259765 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक 195959 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 6700  के करीब मामले सामने आए हैं। इससे पहले राज्य में 6000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे जबकि 30 अगस्त को ही राज्य में सर्वाधिक 6233 नए केस सामने आए थे। लेकिन शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 259765 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक 195959 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 75.43 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में मृत्यु दर 1.47 फीसदी है।

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 3843 लोगों की मौत हुई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 59 963 मामले सक्रिय हैं और 30848 लोग होम आइसोलेशन में हैं।  उन्होंने बताया कि राज्य में आज 148274 कोरोना नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद राज्य में अब तक 6345223 नमूनों की जांच की जा चुकी है। अब तक राज्य में देश में सबसे ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। 

click me!