एक ही दिन में 75 हजार मामलों के साथ कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, दक्षिणी राज्यों में तांडव

By Team MyNation  |  First Published Aug 27, 2020, 10:55 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना संक्रमण ज्यादातर देश के दक्षिणी राज्यों में  फैल रहा है। वही देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान देश में 1023 मरीजों की मौत  कोरोना संक्रमण से हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने दर्ज हुए हैं। जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना  संक्रमण के 75,760 नए केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।  वहीं अब तक देश में 25 लाख कोरोना संक्रमित उबर गए हैं। वहीं देश में नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना संक्रमण ज्यादातर देश के दक्षिणी राज्यों में  फैल रहा है। वही देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान देश में 1023 मरीजों की मौत  कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में अब कोरोना मामले का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है।  जबकि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

फिलहाल पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना का कहर टूटा है। राज्य में विभिन्न दलों के 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कांग्रेस के 13, अकाली दल के 6, आम आदमी पार्टी के 3 और एक निर्दलीय विधानयक शामिल हैं। वहीं दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और बुधवार को राजधानी में 1693 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि राजधानी में रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से नीचे आ गया है। जबकि पिछले हफ्ते ही ये 90 फीसदी पर पहुंच गया था। इसके साथ ही देश के दक्षिणी राज्यों में कोरोना संक्रमण की तेजी से फैल रहा है।

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश में बुधवार को करीब 11 हजार नए मरीज मामले दर्ज हुए हैं और 81 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 8.5 हजार नए मामलों के साथ ही 133 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिनलाडु में करीब 6 हजार मामलों के साथ ही 118 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही केरल में भी संक्रमण की रफ्तार तेज है और राज्य में 2476 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। 
 

click me!