कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5 लाख से कम, पिछले 24 घंटों में 44281 नए मरीज मिले

By Team MyNation  |  First Published Nov 11, 2020, 10:30 AM IST

देश में संक्रमित कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 281 नए मरीज मिले और इस दौरान 512 मरीजों की मौत हुई। अच्छी खबर यह है कि 106 दिनों के बाद यानी लगभग 4 महीनों के बाद, देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या फिर से 5 लाख से कम हो गई है। 

नई दिल्ली। पिछले 7 दिनों में, देश में प्रत्येक 10 लाख आबादी में 235 रोगी पाए गए। पूरी दुनिया के लिए औसत मामला 482 था। भारत में एक ही आबादी पर 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि विश्व औसत 7 मौतें हैं। मतलब कि भारत दोनों मामलों में बेहतर रहा है।

देश में संक्रमित कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 86 लाख 36 हजार 12 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 281 नए मरीज मिले और इस दौरान 512 मरीजों की मौत हुई। अच्छी खबर यह है कि 106 दिनों के बाद यानी लगभग 4 महीनों के बाद, देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या फिर से 5 लाख से कम हो गई है। अब केवल 4 लाख 94 हजार 657 मरीज बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 80 लाख 13 हजार 784 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कारण 1 लाख 27 हजार 571 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 7 दिनों में, देश में प्रत्येक 10 लाख आबादी में 235 रोगी पाए गए। पूरे विश्व के लिए औसत मामला 482 था। भारत में एक ही जनसंख्या पर 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि विश्व औसत 7 मौतें हैं। मतलब कि भारत दोनों मामलों में बेहतर रहा है।

टेस्ट के आंकड़े 12 मिलियन पार 

देश में कोरोना परीक्षण के आंकड़े 12 करोड़ को पार कर गए हैं। अब तक 12 करोड़ 5 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उनमें से, 7.10% लोग संक्रमित हुए हैं। शुरुआती 20 मिलियन परीक्षणों में, 18.04 लाख सबसे अधिक संक्रमित पाए गए। इसके बाद, 3 से 4 करोड़ के परीक्षण में 16.57 लाख लोगों ने सकारात्मक रिपोर्ट की। इस बार 11 से 12 करोड़ के परीक्षण में कम से कम 8.33 लाख लोग संक्रमित हुए। महाराष्ट्र में मंगलवार को 10 हजार 769 लोग ठीक हुए और 3791 नए मरीज मिले। 110 मरीजों की मौत अब तक 17 लाख 26 हजार 926 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 92 हजार 461 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 15 लाख 88 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं। संक्रमण से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ गई है
 

click me!