देश में कोरोना के मामले 1.5 लाख पार, 24 घंटे में 6387 नए मामले और 170 की मौत

By Team MyNationFirst Published May 27, 2020, 12:54 PM IST
Highlights

देश में पिछले छह दिनों से 6,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि मामले सात हजार के स्तर से ऊपर नहीं गए हैं। देश में 22 मई से कोरोना के  मामले रोजान छह हजार से ज्यादा आ रहे हैं।  वहीं मंगलवार को देश में 6,535 नए मामले सामने आए और आज 6387 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट जारी है और देश में लगातार मामले बढ़ रहे हैं।  देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1.5 लाख के स्तर को पार कर गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 6387 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं 170 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं अभी तक देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या  4,337 तक पहुंच गई है।

देश में पिछले छह दिनों से 6,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि मामले सात हजार के स्तर से ऊपर नहीं गए हैं। देश में 22 मई से कोरोना के  मामले रोजान छह हजार से ज्यादा आ रहे हैं।  वहीं मंगलवार को देश में 6,535 नए मामले सामने आए और आज 6387 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,387 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 150,000 का आंकड़ा पार कर गई।

वहीं बुधवार सुबह तक 170 लोगों की मौत दर्ज की गई है जबकि देश में मरने वालों की संख्या 4,337 तक पहुंच गई है जबकि देश में 64,425 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में चार राज्यों की स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि इसके बाद तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले हैं।  इन चारों राज्यों में संक्रमितों दस हजार के स्तर से ज्यादा है। जबकि महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 54,758 तक पहुंच गई है और राज्य में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,792 हो गई है।

महाराष्ट्र में 14 दिनों के भीतर संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। राज्य में जहां अप्रैल में मृत्यु दर 7.6 फीसदी थी वहीं अब ये 3.25 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु में 17,728 मामले सामने आ चुके हैं जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या 127 है। इसके सा ही गुजरात में अभी तक  915 लोगों की मौत हो गई है जबकि राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,821 है। इसके अलावा दिल्ली में अब तक 14,465 मामले सामने आ चुके हैं जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से 288 लोगों की मौत हुई है।
 

click me!