एक ही दिन में कोरोना के मामले 20 हजार पार, 24 घंटे में 379 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 3, 2020, 10:43 AM IST
Highlights

वहीं आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में देश में 2,41576 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद देश में कुल 92,97,749 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं देश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले एक महीने में कोरोना के 4,14,106 मामले बढ़े हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,903 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या18,213 हो गई है। जबकि इसी दौरान देश में 20 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 3,79892 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 2,27 439 सक्रिय मामले देश में मौजूद हैं।

वहीं आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में देश में 2,41576 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद देश में कुल 92,97,749 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं देश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले एक महीने में कोरोना के 4,14,106 मामले बढ़े हैं।

वहीं देश में नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है। वहीं पिछले दिनों में कोरोना के 1 लाख मामले सामने आए हैं। इसके साथ राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और अब रिवकरी दर 60.72 फीसदी पहुंच गई है।  वहीं राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 1,86,626 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

जबकि अब तक राज्य में 8178 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में अब तक कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं। राज्य. में कोरोना के मामले 98,392 तक पहुंच गए हैं जबकि 1321 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के तरफ बढ़ रही है और राज्य में कोरोना के 92,175 मामले सामने आ चुके हैं जबकि राज्य में 2864 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से गई है।

click me!