उत्तराखंड में कोरोना की रिकवरी दर 80 पार, 3 हजार के करीब पहुंचे मामले

By Team MyNationFirst Published Jul 3, 2020, 9:39 AM IST
Highlights

फिलहाल राज्य में कोरोना के 37 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2984 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 2405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब महज 510 सक्रिय हैं। जबकि 27 कोरोना पॉजिटिव राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 42 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर होता दिख रहा है। राज्य में पहली बार कोरोना मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 80.60 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की अवधि भी बढ़कर  57.56 दिन हो गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  37 नए मामले सामने आए हैं और वहीं इसी दौरान 88 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए।

फिलहाल राज्य में कोरोना के 37 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2984 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 2405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब महज 510 सक्रिय हैं। जबकि 27 कोरोना पॉजिटिव राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 42 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में गुरुवार को 1242 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 1205 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और जबकि व 37 मामले पॉजिटिव निकले हैं।

राज्य में गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में दर्ज किए गए हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में सर्वाधिक 17 मामले सामने आए हैं। इनमें से 13 पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं और जबकि तीन लोग कोरोना से सबसे प्रभावित दिल्ली से लौटे हैं। हालांकि अभी तक एक मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले में इसी दौरान कोरोना के 16 और मामले मिले हैं।  इनमें से छह लोग नोएडा, पांच दिल्ली और एक-एक व्यक्ति बिजनौर, कुवैत व दक्षिण अफ्रीका से राज्य में लौटे हैं।

वहीं अल्मोड़ा, पौड़ी व देहरादून में गुरुवार को एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। ये सभी लोग दिल्ली से राज्य में लौटे हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और उन्हें क्वारंटिन किया गया है। जबकि राज्य में अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके मरीजों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।

वहीं राज्य में गुरुवार को 88 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है और इसमें सर्वाधिक 27 हरिद्वार में डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि 23 मरीज ऊधमसिंहनगर, 19 मरीज टिहरी, 10 मरीज देहरादून, 5 बागेश्वर, 2 उत्तरकाशी और 1-1 व्यक्ति पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में स्वस्थ हुआ है और उन्होंने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में 80 फीसदी पार कोरोना का रिकवरी दर

राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य में कोरोना की रिवकरी दर अब बढ़क पहली बार 80 फीसद के पार हो गई है। 


 

click me!