देश में एक ही दिन में कोरोना के मामले हुए 29 हजार पार , 9.25 लाख हुई संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published Jul 15, 2020, 9:49 AM IST

भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका और ब्राजील से पीछे हैं और जिस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। उससे हालात आने वाले दिनों और ज्यादा खराब हो सकते हैं। फिलहाल देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29429 मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और अब कोरोना संक्रमण के मामले 29 हजार पार हो गए हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों कुल संख्या 9.25 लाख पार हो गई है।

देश में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमतों के मामले सामने आ रहे हैं और भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका और ब्राजील से पीछे हैं और जिस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। उससे हालात आने वाले दिनों और ज्यादा खराब हो सकते हैं। फिलहाल देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29429 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या सवा नौ लाख के पार पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 936181 हो गई है। जबकि अभी तक 24,309 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुी है। वहीं राहत की बात ये है कि देश में 5.92 लाख कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण  582 लोगों की मौत हुई है।

तीसरा सबसे प्रभावित देश है भारत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले दस लाख के करीब पहुंचने वाले हैं और माना जा रहा कि इस सप्ताह के अंत तक मामले दस लाख पार हो जाएंगे। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर देश दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। भारत से पहले अमेरिका, ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। अमेरिका में अभी तक कोरोना संक्रमण के 3,544,719 मामले और ब्राजील में 1,931,204 मामले सामने आ चुके हैं।

देश में महाराष्ट्र सबसे प्रभावित

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और राज्य राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के एक लाख से ज्यादा संक्रमितों इलाज चल रहा है। वहीं महाराष्ट्र के बाद सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु है जबकि तीसरे पर दिल्ली, चौथे नंबर में गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।


 

click me!