mynation_hindi

देश में कोरोना के मामले 4.4 लाख के पार, इसके बीच आई राहत की खबर

Published : Jun 23, 2020, 03:06 PM IST
देश में कोरोना के मामले 4.4 लाख के पार, इसके बीच आई राहत की खबर

सार

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,014 है और इन संक्रमितों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 2,48,190 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं देश के लिए राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और ये मंगलवार को यह बढ़कर 56.37फीसदी पहुंच गई है।  

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14933 नए मामले सामने आए हैं  और इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,40,215 तक पहुंच गई है। जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 312 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,011 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,014 है और इन संक्रमितों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 2,48,190 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं देश के लिए राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और ये मंगलवार को यह बढ़कर 56.37फीसदी पहुंच गई है। वहीं देश में महाराष्ट्र कोरोना के संक्रमण में सभी राज्यों से आगे हैं और राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या  135796 तक पहुंच गई है।

वहीं  61807 मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है। जबकि  67706 मरीज ठीक गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,721 नए केस सामने आए और वहीं राज्य में 62 मरीजों की मौत कोरोना वायरस हुई है। वहीं राज्य में मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,635 हो गई है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,909 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 62,655 हो गई हैं वहीं 58 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2,233 तक पहुंच गई।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे