मध्य प्रदेश में कम नहीं हो रहे हैं कोरोना का मामले, 2625 पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published May 1, 2020, 6:52 AM IST

राज्य में पिछले 24 घंटों में 65 नए मामले दर्ज किए गहैं वहीं इंदौर अभी राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इंदौर में गुरुवार को ही सात लोगों की मौत  कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं  पिछले चौबीस घंटे के दौरान भोपाल में 25 नए रोगियों का पता चला, जबकि उज्जैन में 11, रायसेन में आठ, जबलपुर में सात, बड़वानी में दो और रतलाम और शहडोल में एक-एक संक्रमित बढ़े हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संकट जारी है और राज्यों में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं.  अभी भी नए मामलों का दायरा 1 हजार से दो हजार के बीच है। हालांकि इस बीच अच्छी खबर आई है कि देश में रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हालांकि इसी बीच मध्य प्रदेश में मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। राज्य में गुरुवार को ही  65 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद  मामलों की संख्या बढ़कर 2,625 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 65 नए मामले दर्ज किए गहैं वहीं इंदौर अभी राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इंदौर में गुरुवार को ही सात लोगों की मौत  कोरोना संक्रमण से हुई है।

वहीं  पिछले चौबीस घंटे के दौरान भोपाल में 25 नए रोगियों का पता चला, जबकि उज्जैन में 11, रायसेन में आठ, जबलपुर में सात, बड़वानी में दो और रतलाम और शहडोल में एक-एक संक्रमित बढ़े हैं। वहीं अभी तक राज्य की राजधानी में संक्रमितों की संख्या 508 पहुंच गई है जबकि उज्जैन 138, जबलपुर 85, रायसेन 55, बड़वानी 26, रतलाम 14 और शहडोल तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

जबकि खरगोन में 70, धार में 48, खंडवा में 46, होशंगाबाद में 35, देवास में 24, मुरैना और विदिशा में तेरह-तेरह, मालवा में 12, मंदसौर में नौ, शाजान में छह, सागर और छिंदवाड़ा में पांच-पांच दर्ज किए गए हैं जबकि ग्वालियर और श्योपुर, अलीराजपुर में तीन-तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़ और रीवा में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, हरदा, बुरहानपुर और अशोक नगर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

33 हजार पार संक्रमितों की संख्या


देश में गुरुवार को 1,823 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 33,600 तक पहुंच गयी है। जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 24,162 है हालांकि इसी बीच 8,372 लोग ठीक हो चुके और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं इन मरीजों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।देश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 24.90 प्रतिशत है। 

click me!