देश में एक ही दिन में 16 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 465 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jun 24, 2020, 2:05 PM IST
Highlights

देश में कोरोना संक्रमण के औसतन में 15 हजार मामले सामने आ रहे हैं और अब ये बढ़कर 15,968 तक पहुंच गई है जबकि एक दिन में 465 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे देश में टेस्टिंग में तेजी को बड़ा कारण माना जा रहा है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और संक्रमितों की संख्या एक ही दिन में अब 16 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15968 मामले सामने आए हैं वहीं 465 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।


देश में कोरोना संक्रमण के औसतन में 15 हजार मामले सामने आ रहे हैं और अब ये बढ़कर 15,968 तक पहुंच गई है जबकि एक दिन में 465 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे देश में टेस्टिंग में तेजी को बड़ा कारण माना जा रहा है।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में रोजाना 2.15 लाख टेस्ट देश में किए जा रहे हैं। देश में अब कोरोना वायरस के टेस्ट करने वालों लैबों की संख्या 1000 हो गई है। इसमें  730 सरकारी और 270 प्राइवेट लैब हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में  पिछले 24 घंटे में 2,15,195 टेस्ट किए गए हैं और टेस्टिंग बढ़ने के कारण देश में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। आईसीएमआर के मुताबिक 23 जून को 1,87,223 टेस्ट किए गए तो 14933 नए मामले सामने आए थे। जबकि 21 जून को ,1,90,730 लोगों की टेस्टिंग की गई थी जिसमें 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे।

वहीं अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,56183 हो गई है वहीं अभी तक 1, 83,022 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 14476 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,214 नए मरीज मिले हैं वहीं इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,39010 हो गई है।  जबकि दिल्ली अब दूसरे स्थान पर आ गया है।  दिल्ली में एक ही दिन में 3947 मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 66 हजार तकपहुंच गई है। जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है और राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 64,603 तक पहुंच गई है।

click me!