फिर 80 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 37.69 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published Sep 2, 2020, 10:55 AM IST
Highlights

फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख के पार हो गई है और इसके अलावा देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। वहीं देश  में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 78357 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1045 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37.69 लाख तक पहुंच गई है और इसके साथ ही अब तक 66,333 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख के पार हो गई है और इसके अलावा देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में अब क्टिव केसों की कुल संख्या 8,01,282 तक पहुंच गई है जबकि अब तक कुल 29 .19 लाख कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में महाराष्ट्र अभी भी कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है और राज्य में रोजाना 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं देश में 1 सितंबर को 1012 367 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद अब तक कुल 44337201 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामलों और ठीक हो चुके मरीजों में अंतर बढ़कर 21 लाख से अधिक हो गया है। इसके साथही देश में रिकवरी दर  77 फीसदी के करीब पहुंच गई है। वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.77 फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश देश के कुल मामलों के आधे मामले सामने आए हैं और जबकि रिकवरी दर में 60 फीसदी की हिस्सेदारी इन पांच राज्यों में है।
 

click me!