यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मैदान में उतारा दूसरा प्रत्याशी, क्या बिगड़ रहा है गणित

By Team MyNationFirst Published Sep 2, 2020, 7:55 AM IST
Highlights

भाजपा आसानी पर आसानी से जीत दर्ज करेगी और नियम-कायदों की अड़चन के चलते जफर इस्लाम का नामांकन खारिज नहीं हो जाए, लिहाजा पार्टी ने दूसरे विकल्प के रूप में महामंत्री गोविंद शुक्ला का नामांकन दाखिल कराया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एकमात्र खाली सीट पर होने  वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है। भाजपा ने प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला का भी नामांकन दाखिल किया है। जबकि पिछले हफ्ते ही जफर इस्लाम की तरफ से राज्यसभा का पर्चा दाखिल किया गया था। जफर इस्लाम का पर्चा राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से दाखिल किया गया था। असल में  राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है। क्योंकि जफर इस्लाम कोरोना संक्रमित हैं और उपचुनाव के लिए वह खुद नामांकन दाखिल करने नहीं आ सके। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जफर इस्लाम की ओर से नामांकन दाखिल किया था। लिहाजा भविष्य  में तकनीकी कारण इस्लाम का पर्चा खारिज न हो जाए, इसलिए भाजपा ने दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

भाजपा आसानी पर आसानी से जीत दर्ज करेगी और नियम-कायदों की अड़चन के चलते जफर इस्लाम का नामांकन खारिज नहीं हो जाए, लिहाजा पार्टी ने दूसरे विकल्प के रूप में महामंत्री गोविंद शुक्ला का नामांकन दाखिल कराया है।  फिलहाल पार्टी ने शुक्ला के नामांकन के जरिए एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एक तो  इस्लाम के पर्चा खारिज होने के विकल्प में एक और प्रत्याशीं और दूसरा ब्राह्मण समाज को भी संदेश देने की कोशिश की है। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवार 4 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे।  

जफर इस्लाम के साथ शुक्ला भी हैं करोड़पति हैं

भाजपा के पहले राज्यशभा प्रत्याशी जफर इस्लाम के साथ ही दूसरे उम्मीदवार गोविंद नारायण शुक्ला भी करोड़पति हैं। उनके पास 108334 998 रुपये की संपत्ति है। वहीं शुक्ला के पास विरासत में मिली वेवलेट स्कॉट की रिवॉल्वर है।  
 

click me!