mynation_hindi

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, संक्रमण रोकने में फेल हुई उद्धव ठाकरे सरकार

Published : Sep 17, 2020, 07:44 AM IST
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी,  संक्रमण रोकने में फेल हुई उद्धव ठाकरे सरकार

सार

राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,559 लोगों का इलाज किया गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। जबकि राज्य में इसके बाद 7,92,832 संक्रमित ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में 2,97,125 लोगों का इलाज चल रहा है। 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में एक ही दिन में 23,365 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,21,221 हो गई। राज्य में इसके  साथ ही इस दौरान 474 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 30,883 हो गई है। वहीं विपक्ष का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने में राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार विफल हो गई है। राज्य सरकार छोटे छोटे मामलों में उलझी है। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,559 लोगों का इलाज किया गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। जबकि राज्य में इसके बाद 7,92,832 संक्रमित ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में 2,97,125 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं राज्य की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जबकि मुंबई में पहले कोरोना के मामलों में कमी आई थी।  मुंबई मे संक्रमण के 2,378 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद मुंबई में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,75,974 तक पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 8,280 हो गई।

पिछले 24 घंटे में दिन में 50 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई संभाग में कोरोना के 5,603 नए मामले सामने आए हैं  और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,14,377 तक पहुंच गई है। इस क्षेत्र में अब तक 14,378 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुी है। राज्य में पुणे  में लगातार कोरोना के मामले सामने आए रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पुणे शहर में 2,141 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,124 हो गई। जबकि इस दौरान पुणे में26 और लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई हैं  और राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई। 

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है

राजस्थान में कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 1782 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,680 हो गई है। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1279 हो गयी। 
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे