यूपी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 6337 नए मामले और 78 फीसदी पहुंची रिकवरी दर

By Team MyNationFirst Published Sep 16, 2020, 8:46 PM IST
Highlights

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6337 नए मामले सामने आए हैं और वहीं मरीजों का रिकवरी रेट अब 78 फीसदी से अधिक हो गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में कोरोना के कुल 67002 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6337 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 78 फीसदी से अधिक हो गई है।  वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.30 लाख तक पहुंच गई है। राज्य में लखनऊ कोरोना की राजधानी बना हुआ है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6337 नए मामले सामने आए हैं और वहीं मरीजों का रिकवरी रेट अब 78 फीसदी से अधिक हो गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में कोरोना के कुल 67002 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। वहीं राज्य में पिछले  24 घंटे में कोरोना के 86 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अब तक कुल 3.30 लाख कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और जबकि राज्य में लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।  वहीं फिलहाल 67002 मामले ऐक्टिव हैं। जबकि राज्य में 4690 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमित कुल 258573 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में 35415 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3918 लोग निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। 

देश में रोजाना आ रहे हैं 90 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गया है। जबकि 82 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। हालाकि राहत की बात ये ही देश में अब तक 39,33,455 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

click me!