यूपी में कोरोना के आंकड़े रोज बना रहे हैं नए रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 2308 नए केस दर्ज

By Team MyNationFirst Published Jul 22, 2020, 7:20 PM IST
Highlights

राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के नमूने लिए जा रहे हैं और मंगलवार को राज्य में 45,650 से अधिक नमूनों की जांच की गई थी और इसके बाद राज्य में अब तक  कुल 16 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20,825 है। जबकि अब तक कोरोना संक्रमण से 33,500 मरीज उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,263 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य सरकार ने बकरीद को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत राज्य सरकार ने कहा कि लोग कोरोना संकट को देखते हुए घरों में ही नमाज अदा करें।


राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के नमूने लिए जा रहे हैं और मंगलवार को राज्य में 45,650 से अधिक नमूनों की जांच की गई थी और इसके बाद राज्य में अब तक  कुल 16 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं राज्य सरकार राज्य में रोजाना 50 हजार नमूनों की जांच करने की कोशिश कर रही है और इसके लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है। 

जारी की बकरीद के लिए गाइडलाइन 

वहीं राज्य सरकार ने बकरीद की नमाज और कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है। यूपी सरकार द्वारा दिशा निर्देश के मुताबिक, सभी लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी होगी। नियमों के मुताबिक मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।

बाबा के दरबार पहुंचा कोरोना

राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब कोरोना का संक्रमण काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी पहुंच गया है। यहां काम करने वाले दो दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक कर्मचारी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में लिपिक है और जबकि दूसरा सुरक्षाकर्मी है।
 

click me!