कोरोना का कहर: 1,160 पहुंची मरीजों की संख्या, 31 की मौत

By Team MyNation  |  First Published Mar 30, 2020, 11:38 AM IST

देशभर में कोरोना का कहर जारी है और इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को ही देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक ताजा मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1160 तक पहुंच गई है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा पार हो गया है। 

नई दिल्ली। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,160 तक पहुंच गई है वहां अभी तक 31 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है।

देशभर में कोरोना का कहर जारी है और इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को ही देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक ताजा मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1160 तक पहुंच गई है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा पार हो गया है। अभी तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है वहां पर छह मौतें रिकार्ड की गई हैं जबकि गुजरात में पांच , कर्नाटक में तीन, और मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और जम्मू और कश्मीर दो-दो और वहीं  केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने एक-एक मरीज की मौत हुई है।

अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 215 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वहीं केरल में ये संख्या 202 हैं। कर्नाटक में अब तक 83 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तेलंगाना में मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 72 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि गुजरात 63, राजस्थान में 60 और तमिलनाडु ने अब तक 50 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही पंजाब में 39, हरियाणा में 35,  जम्मू और कश्मीर में 38, मध्य प्रदेश  में 47, आंध्र प्रदेश में 21, पश्चिम बंगाल में 21 और लद्दाख में 13 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा बिहार में 15,अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 9 मामले, चंडीगढ़ में आठ वहीं छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में अब तक सात-सात मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गोवा में पांच मामले सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश और ओडिशा ने तीन-तीन मामले दर्ज किए हैं। वहीं पुदुचेरी, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामले की सूचना है।

आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

केन्द्र सरकार ने आज साफ किया है कि देशभर में चल रही 21 दिनों की तालाबंदी आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मीडिया रिपोर्टों के दावों को खारिज  करते हुए कहा कि सरकार लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाएगी।

केन्द्र के आदेश के बाद सील हो गई हैं सीमाएं

केंद्र ने रविवार को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और जिला सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील करने का आदेश दिया था। ताकि प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही को रोका जा सके। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य सरकारों के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक में उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शहरों और राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही न हो इसके लिए कदम उठाए जाएं।
 

click me!