mynation_hindi

महाराष्ट्र सरकार ने 'शिव भजन' थाली की कीमत घटाई, अब 5 रुपये में उपलब्ध होगी थाली

Published : Mar 29, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Mar 29, 2020, 07:48 PM IST
महाराष्ट्र सरकार ने 'शिव भजन' थाली की कीमत घटाई, अब 5 रुपये में उपलब्ध होगी थाली

सार

महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज का जिम्मा उठाने का फैसला किया किया था और अब गरीब तबके को राहत देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले शिव भजन थाली की कीमतों में कमी की है। 

मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में शिवभजन थाली की कीमत में कमी कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने अब इस थाली की कीमत को पांच रुपये कर दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि कम कीमत जून तक लागू होगी और यह दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हालांकि पहले येसुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलती थी।

महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज का जिम्मा उठाने का फैसला किया किया था और अब गरीब तबके को राहत देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले शिव भजन थाली की कीमतों में कमी की है। अब  राज्य सरकार ने 'शिव भोज' की कीमतों का घटाकर 5 रुपये प्रति प्लेट कर दिया है। महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि हजारों दैनिक ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला किया है। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण राज्य में लॉकडाउन है और गरीबों को खाने की दिक्कत हो रही है। लिहाजा राज्य सरकार ने इसकी कीमतों को करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि कम कीमत जून तक लागू रहेगी और ये भोजन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे मिलेगा जबकि पहले ये भोजन पहले सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलता था। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान प्रतिदिन तालुका स्तर पर शिव भजन योजना के तहत 1 लाख भोजन थाली वितरित की जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। जिला कलेक्टरों और खाद्यान्न आपूर्ति नियंत्रकों को 1 अप्रैल तक अपने जिलों में तालुका स्तर पर नए शिव भजन केंद्र को शुरू करने का आदेश दिया है। गौरतबल है कि शनिवार को राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाने का फैसला किया था। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश