कोरोना का कहर: 4067 पहुंची कोरोना संक्रमित की संख्या, 100 की मौत

Published : Apr 06, 2020, 12:51 PM IST
कोरोना का कहर: 4067 पहुंची कोरोना संक्रमित की संख्या, 100 की मौत

सार

देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या सोमवार को 4,000 को पार हो गई है। देश में कोविद -19 मामले 4,067 तक पहुंच गए हैं जबकि अब तक 291 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, जबकि पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय और नागालैंड ने अभी तक कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं।  

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं।  देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हजार के पार हो गई है वहीं 100 की मौत संक्रमण के कारण हुई है। पिछले 12 घंटों के दौरान देश में 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, 292 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या सोमवार को 4,000 को पार हो गई है। देश में कोविद -19 मामले 4,067 तक पहुंच गए हैं जबकि अब तक 291 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, जबकि पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय और नागालैंड ने अभी तक कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं। राज्य में अब तक 45 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं कुल 800 मामले सामने आए हैं वहीं  तमिलनाडू में 571 मामले हैं। जबकि दिल्ली में 503  मामले पॉजिटिव आए हैं जबकि सात लोगों की मौत हो गई है और 18 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। इसके साथ ही तेलंगान में 321 मामले दर्ज किए गए हैं तो केरल में 314 मामले सामने आए हैं। केरल देश का पांचवा सबसे अधिक कोरोनोवायरस प्रभावित राज्य है। यहां अभी तक 55 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राजस्थान में 253 मामले दर्ज किए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 227 पहुंच गई है। इसी तरह कि आंध्र प्रदेश में 226 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश में 165 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। जबकि कर्नाटक में 151 मामले सामने आए हैं।

जबकि 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इसी तरह गुजरात में अब तक 122 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं जम्मू और कश्मीर में रोगियों की संख्या 106, हरियाणा और पंजाब 84 और 68, पश्चिम बंगाल में 80, चंडीगढ़ में 18, अंडमान में 10,छत्तीसगढ़ में 9, बिहार में 30,असम में 26, उत्तराखंड में 26,ओडिशा में 21, लद्दाख में 14 मामले सामने आए हैं। इसी तरह गोवा में 7, हिमाचल प्रदेश में 13, पांडिचेरी में पांच, मणिपुर में दो कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ