महाराष्ट्र में जारी है कोरोना का कहर, 22,171 पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published May 11, 2020, 1:28 PM IST

राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 22 हजार से पार हो गई है। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि राज्य के हालत को देखते हुए वह अभी सेना नहीं बुलाएगी। जबकि राज्य के हालत खराब होते जा रहे हैं। राज्य में मुंबई के सबसे ज्यादा हालात खराब हैं और इसके बाद पुणे में में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में एक ही दिन में 53 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर  जारी है और राज्य में लगातार संक्रमितों की 22,171 तक पहुंच गई है। जबकि एक ही दिन में 1,278 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में रविवार को 1,278 नए मामले के साथ ही  53 मौतें हुी हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 19 मौत मुंबई में हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 22 हजार से पार हो गई है। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि राज्य के हालत को देखते हुए वह अभी सेना नहीं बुलाएगी। जबकि राज्य के हालत खराब होते जा रहे हैं। राज्य में मुंबई के सबसे ज्यादा हालात खराब हैं और इसके बाद पुणे में में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में एक ही दिन में 53 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 19 मौत मुंबई में 14, मौत नासिक, 14 मौत पुणे और जलगांव में पांच, धुले में दो, धुले ग्रामीण, पिंपरी चिंचवाड़, अहमदनगर, औरंगाबाद, नंदुरबार, सोलापुर और वसई-विरार में एक-एक की मौत हुई है।

राज्य में अभी  तक कोरोना से 832 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल 22,171 मामले सामने आए हैं और इसके सात ही 832 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि अकेले मुंबई में 13,739 मामले सामने आए है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 508 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं पुणे में 2,377 मामले सामने आए हैं जबकि अभी तक 146 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

मुंबई और पुणे के अलावा औरंगाबाद में 641 मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौतें कोरोना से हुई है जबकि लातूर में 73 मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके अलावा विदर्भ क्षेत्र में मामलों की संख्या 362 तक पहुंच गई है जबकि अकोला में 257 मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और नागपुर में 257 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
 

click me!