पंजाब में संक्रमितों की संख्या पहुंची 1823, 67 फीसदी मामले नांदेड़ से जुड़े हुए

By Team MyNationFirst Published May 11, 2020, 1:18 PM IST
Highlights

राज्य में अभी तक 1,823 मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य में 1,200 से अधिक मामले नांदेड़ से जुड़े हुए हैं। जो तीर्थयात्री नांदेड़ से लौटे हैं उनकी अभी  भी जांच हो रही है और आने वाले दिनों में संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। राज्य में पॉजिटिव मामलों से से 67 फीसदी मामले नादेड़ से जुड़े हुए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अभी तक राज्य में जो भी मामले सामने आए हैं उसमें 67 फीसदी मामले महाराष्ट्र के नादेड़ से आए तीर्थयात्री हैं।  वहीं राज्य के 14 स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए हैं। जिन्हं क्वारंटिन कर दिया गया है।

राज्य में अभी तक 1,823 मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य में 1,200 से अधिक मामले नांदेड़ से जुड़े हुए हैं। जो तीर्थयात्री नांदेड़ से लौटे हैं उनकी अभी  भी जांच हो रही है और आने वाले दिनों में संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। राज्य में पॉजिटिव मामलों से से 67 फीसदी मामले नादेड़ से जुड़े हुए हैं। राज्य में कुल 1,626 सक्रिय मामले हैं और 166 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जबकि कुल 40,962 नमूने लिए गए हैं और इसमें से 35,293 मामले नेगेटिव आए हैं। वहीं 3845 जांचों का इंतजार किया जा  रहा है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग रविवार को 14 स्वास्थ्य अधिकारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसमें से रोपड़ जिले में तैनात कम से कम दो डॉक्टरों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि सात मोहाली के हैं और एक डाक्टर चंडीगढ़ का है।

उधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि 14 स्वास्थ्य अधिकारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है और इन मेडिकल स्टॉफ के संपर्क में आने वाले रोगियों की पहचान की जा रही है। राज्य में कोरोनोवायरस के 61 नए मामले सामने आए हैं  और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,823 तक पहुंच गई है जबकि पंजाब में 31 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में अभी तक 295 मामले अमृतसर जिले में सामने आए हैं और जालंधर में 175 मामले और तरनतारन में 157  मामले सामने आए हैं।

एक ही दिन में सामने आए 42 मामले

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे  के दौरान देश में कोरोना के 4,200 मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं 42 मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 67,152 तक पहुंच गई है और वहीं 20,916 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,206 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
 

click me!