कोरोना का कहर: 23 सौ पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 56 मौतें

By Team MyNation  |  First Published Apr 3, 2020, 12:54 PM IST

भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव के मामले 2,301 तक पहुंच गए हैं जबकि 156 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं वहीं इस वायरस के कारण देशभर में 56 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घटों के दौरान आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे हैं। इस मामले में महाराष्ट्र  की स्थिति सबसे बुरी है, जहां अब तक 335 कोरोनोवायरस पॉजिटिव  मामले रिकार्ड  किए गए हैं। जबकि तमिलनाडु में अब तक 309 मामले दर्ज किए गए हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  2300 के पार हो गई है।  वहीं अभी तक 156 मरीज ठीक हो गए हैं  और अस्पतालों से डिस्चार्च कर दिए हैं। इसके साथ ही अभी तक 56 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और सरकार लगातार जांचें  कर रही हैं। सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है जहां पर अभी तक 335 मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव के मामले 2,301 तक पहुंच गए हैं जबकि 156 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं वहीं इस वायरस के कारण देशभर में 56 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घटों के दौरान आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे हैं। इस मामले में महाराष्ट्र  की स्थिति सबसे बुरी है, जहां अब तक 335 कोरोनोवायरस पॉजिटिव  मामले रिकार्ड  किए गए हैं। जबकि तमिलनाडु में अब तक 309 मामले दर्ज किए गए हैं।  

देशभर के ज्यादातर राज्यों में मामलों की बढ़ोत्तरी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सभा में शामिल होने वालों लोगों के कारण बढ़े हैं। पिछले 24 घटों के दौरान देसभर में 235 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 67 मामले राष्ट्रीय राजधानी में सामने आए।  इसके  बाद दिल्ली में मामलों की संख्या 219 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान दिल्ली के दिलशाद गार्डन और दिल्ली में निजामुद्दीन, उत्तर प्रदेश में नोएडा और मेरठ, राजस्थान में भीलवाड़ा, अहमदाबाद, कासरगोड और केरल, मुंबई और पुणे में पठानमथिट्टा में मामले बढ़े हैं।

 वहीं अभी तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत कोरोना के कारण हुई हैं। महाराष्ट्र में (16), गुजरात (7), मध्य प्रदेश (6), पंजाब (4), कर्नाटक (3), तेलंगाना (3), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (4) के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।  इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल (2) मौते दर्ज की गई हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 113 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कर्नाटक में 110 और तेलंगाना में 107 मामले सामने आए हैं।

वहीं राजस्थान में 108,मध्य प्रदेश में 99, गुजरात में 87, आंध्र प्रदेश में 86 और जम्मू-कश्मीर में 62 दर्ज किए गए हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में 53,  पंजाब में 46  हरियाणा में 43, बिहार में 24, चंडीगढ़ में 16 और लद्दाख में 13 मामले दर्ज किए गए हैं। यही नहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस, छत्तीसगढ़ में 9, उत्तराखंड में 7, गोवा और असम ने पांच-पांच,ओडिशा में चार, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, झंडखंड, मिजोरम और मणिपुर ने एक-एक मामला दर्ज किया है।

click me!