भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को आई गिरावट के बाद हालांकि बुधवार को शेयर बाजार ने थोड़ी रिकवरी की थी। लेकिन आज कोरोना का असर बाजार में देखने को मिला है। कोरोना का असर दुनियाभर के शेयर बाजरों में देखने को मिला है। भारतीय बाजर खुलते ही सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक तो निफ्टी में भी 500 अंक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले अमेरिकी और जापानी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के असर से शेयर बाजार एक बार धड़ाम के साथ गिरा है। भारत के बाजार के साथ ही दुनियाभर के बाजार में कोरोना का असर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट आई है। संगठन ने कोरोना को मारमारी घोषित किया है। जिसके बाद सेंसेक्स में 1700 से ज्यादा और निफ्टी में 500 अंक की गिरावट देखने को मिली है।
भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को आई गिरावट के बाद हालांकि बुधवार को शेयर बाजार ने थोड़ी रिकवरी की थी। लेकिन आज कोरोना का असर बाजार में देखने को मिला है। कोरोना का असर दुनियाभर के शेयर बाजरों में देखने को मिला है। भारतीय बाजर खुलते ही सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक तो निफ्टी में भी 500 अंक की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले अमेरिकी और जापानी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली।
हालांकि बुधवार को देश के घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। लेकिन बाजार बंद होते होते सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि सात अंकों में इजाफे के साथ बंद हुआ। कोरोना के साथ ही क्रूड ऑयल की कीमतों में आ रही कमी के कारण बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर बना हुआ है। वहीं शेयर बाजार में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत कभी भी 50 हजार प्रति ग्राम तक पहुंच सकती है। जबकि अभी बाजार में सोने की कीमत 44 हजार प्रति दस है। लेकिन अगर शेयर बाजार और क्रूड की कीमतों में यू ही गिरावट आती रही तो सोने की कीमत पचास हजार तक आसानी से पहुंच सकती है।