mynation_hindi

कोरोना संक्रमितों ने यूपी में तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2250 नए केस दर्ज

Published : Jul 19, 2020, 06:56 PM IST
कोरोना संक्रमितों ने यूपी में तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2250 नए केस दर्ज

सार

राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य मेंकोरोना वायरस संक्रमण के 2250 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49247 हो गई है। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और राज्य में दूसरी बार कोरोना के नए मामले 2 हजार के आंकड़े को पार गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2250 नए मामले सामने आए। वहीं नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 50 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज आए नए मामलों ने रिकार्ड बनाया है।

राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य मेंकोरोना वायरस संक्रमण के 2250 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49247 हो गई है। हालांकि राज्य में 29845 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं और उन्हें उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि राज्य में कोरोना के 18256 मामले सक्रिय है और इन मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में कुल 44123 सैंपल की जांच की गई और इसके बाद राज्य में अबतक कुल 1470426 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। फिलहाल राज्य जांच करने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में टीमें सर्विलांस का काम भी तेजी से कर रही हैं और इसके कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। राज्य में अभी तक 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 12631642 घरों का सर्विलांस किया जा चुका है और जनसंख्या के आधार पर कुल 64377426 लोग रहते हैं। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण