स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक कुल 26,816 मरीजों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत इस महामारी कारण हुई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 38,902 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 10,77,618 तक पहुंच गए हैं। वहीं देश में मामले 3,73,379 सक्रिय हैं जबकि देश में 6,77,423 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक कुल 26,816 मरीजों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत इस महामारी कारण हुई है। वहीं देश में कोरोना के संक्रमण के बीच टेस्टिंग की संख्या में इजाफा हुआ है और देश में अभी तक 1,37,91,869 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 3,58,127 नमूनों की जांच की गई है।
महाराष्ट्र में 2.92 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,92,589 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,20,480 है। जबकि 1,60,357 लोग इस बीमारी से उबर गए हैं। इसके अलावा राज्य में अब तक 11,452 लोगों की मौत हुई है। राज्य में राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,164 हो गई है। जबकि अभी तक संक्रमण के कारण 5,585 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मुंबई में अभी तक 69,340 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में 99 हजार संक्रमित बीमारी से उबरे
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1462 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 26 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,20,107 हो गए हैं। जबकि राज्य में 99,301 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए है।