केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 194 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 4531 तक पहुंच गई है। देश में कोरोनोवायरस मामलों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में संक्रमितों संख्या 56,948 पर पहुंच गई है। जबकि तमिलनाडु में 18,545, दिल्ली में 15,257, गुजरात में 15,195 मामले सामने आ चुके हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख पार हो गई है। वहीं अभी तक देश में कोरोना संक्रमण से 4531 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अभी कुल 86,110 सक्रिय मामले हैं, जबकि 67,691 को अस्पतालों से छुट्टी दे गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोवायरस के 6,566 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,58,333 तक पहुंच गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 194 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 4531 तक पहुंच गई है। देश में कोरोनोवायरस मामलों की सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में संक्रमितों संख्या 56,948 पर पहुंच गई है। जबकि तमिलनाडु में 18,545, दिल्ली में 15,257, गुजरात में 15,195 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राजस्थान में 7,703 मामले, मध्य प्रदेश में 7,261 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,192 पहुंच गई है जबकि आंध्र प्रदेश में 3,171 और बिहार में 3,061 सामने सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही ओडिशा में 1,593 मामले दर्ज किए गए जबकि हरियाणा में 1,381, केरल में 1,004, असम में 781, उत्तराखंड में 469, झारखंड में 448, चंडीगढ़ में 279, त्रिपुरा में 230 और हिमाचल प्रदेश में 273 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अभी तक कुल 4,531 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 1,897 मौतें हैं जबकि गुजरात में 938, दिल्ली में 303, पश्चिम बंगाल में 289, उत्तर प्रदेश में 182, राजस्थान में 173, तमिलनाडु में 133 और आंध्र प्रदेश में 58 मौतें हुई हैं।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली ने कोविद -19 मामलों में वृद्धि जारी रखी। महाराष्ट्र की टैली 56,948 तक पहुंच गई है और राज्य में कोविद -19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,897 हो गई। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रिकवरी दर में सुधार हुआ है और यह 42 प्रतिशत हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को 792 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 15,257 पर पहुंच गई है।