mynation_hindi

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख के पार, एक दिन में सामने आए 12,822 नए मरीज

Published : Aug 09, 2020, 01:12 PM IST
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख के पार, एक दिन में सामने आए 12,822 नए मरीज

सार

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है और वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,367 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11,081 लोग स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और देश में जहां कोरोना के मामलों ने 21 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हालत खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 12,822 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।


राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है और वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,367 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11,081 लोग स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में अब तक 3,38,362 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 67.26 फीसदी हो गई है जबकि मृत्युदर 3.45 फीसदी है।

वहीं विभाग के मुताबिक राज्य में 1,47,048 मरीज सक्रिय हैं। इसके साथ ही राज्य में 9.89,612 मरीज होम क्वारंटीन और 35,625 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना 1304 नए मामले सामने आए हैं और 58 की मौत हुई है। मुंबई में नए मामले सामने आने के बाद भी कोराना संक्रमितों की संख्या 1,22,316 पहुंच गई है जबकि 6751 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई के बाद अब ठाणे में कोरोना संक्रमितो की संख्या एक लाख के पार हो गई है। जबकि पुणे में भी कोरोना का कहर जारी है।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश