देश के छह राज्यों में कोरोना के करीब 45 हजार केस, 21 लाख पार संक्रमितों की संख्या

Published : Aug 09, 2020, 12:32 PM IST
देश के छह राज्यों में कोरोना के करीब 45 हजार केस, 21 लाख पार संक्रमितों की संख्या

सार

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना अब कोरोना के 6,28,747 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 43,379 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।  वहीं अब तक 14,80,884 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। 

नई दिल्ली। देश में कहर जारी है और देश में संक्रमित मरीजों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 21 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है और देश में शनिवार को रिकॉर्ड 64399 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं देश में इस दौरान 861 लोगों की मौत हो गई। वहीं देश में 6 राज्यों में कोरोना के 45 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना अब कोरोना के 6,28,747 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 43,379 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।  वहीं अब तक 14,80,884 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। कोरोना संक्रमण में अभी भी महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है और देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,822 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 10,080 मामले, कर्नाटक में 7,178 मामले, तमिलनाडु में 5,883 मामले , उत्तर प्रदेश में 4,660 मामले और बिहार में 3,990 नए मामले सामने आए हैं। इन छह राज्यों में अकेले 44,613 मामले दर्ज हुए हैं।  हालांकि राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट 68.78 फीसदी हो चुका है। वहीं मंत्रालय का कहना है कि मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अकेले कोरोना मरीजों की संख्या ने 5 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है।


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है वहीं शनिवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 12,822 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य संक्रमित मरीजों की संख्या 5,03,084 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटों में 275 मरीजों की मौत के कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,367 हो गई है।  वहीं राज्य में अब 1,47,048 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 419 लोगों की मौत

राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 4000 नए मामले दर्ज हुए हैं और 19 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में सर्वाधिक 3996 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 75,786 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 419 हो गई है।

PREV

Recommended Stories

कृष्ण लीलाओं से सजी ‘श्याम की महिमा’: गुरुकृपा विद्या संकुल में भावपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम
लिटल स्कॉलर्स स्कूल, सूरत का वार्षिक उत्सव: प्री-स्कूल बच्चों को ने जापान की 'इकिगाई' से दिया जीवन मूल्यों का संदेश