यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, एक ही दिन में सामने आए 147 नए मामले

By Team MyNation  |  First Published May 15, 2020, 12:53 PM IST

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बुधवार तक राज्य में 5,833 टेस्ट किए गए हैं। जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि राज्य में गुरुवार को कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3902 तक पहुंच गई है। राज्य में गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद में 49 मामले दर्ज किए गए हैं।

Corona infection cases are increasing rapidly in UP, 147 new cases reported in a single day

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।  हालांकि राज्य सरकार ने मामलों को रोकने के लिए भरसक प्रयास किया है।  लेकिन  राज्य में प्रवासियों के लगातार पहुंचने के कारण मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य में अब पूरे 75 जिले कोरोना के संक्रमण में आ गए हैं। जबकि पहले राज्य में 48 जिले ही कोरोना के संक्रमण से प्रभावित थे।  राज्य  में अब संक्रमितों की संख्या 4 हजार तक पहुंच गई है।

Corona infection cases are increasing rapidly in UP, 147 new cases reported in a single day

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बुधवार तक राज्य में 5,833 टेस्ट किए गए हैं। जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि राज्य में गुरुवार को कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3902 तक पहुंच गई है। राज्य में गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद में 49 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में 2072 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 1,742 मरीजों का राज्य के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।  वहीं गुरुवार को मेरठ और प्रतापगढ़ से दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

अभी तक आगरा में सबसे अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है। आगरा में24 लोगों की मौत कोरोना  से हुई है जबकि मेरठ में 15, मुरादाबाद में 9, कानपुर नगर से 6 और फिरोजाबाद और मथुरा से चार-चार लोग की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि तीन मौतें अलीगढ़ में और गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद और झांसी में दो-दो और प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, हापुड़, ललितपुर, इलाहाबाद, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक लोगों की मौत कोरोना से हुई है। उन्होंने बताया कि यूपी में 73,131 टीमों द्वारा तीन करोड़ से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से राज्यों में आने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रखने के लिए गांव और मुहल्ला निगरानी समितियों का  गठन किया गया है। उन्होंने लोगों से अपने घर के बाहर फेस मास्क का उपयोग करने और सामाजिक दूर करने के मानदंडों का पालन करने के लिए भी कहा है।  उन्होंने  बताया  कि राज्य में गुरुवार को रिकवरी दर 53.10 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
 

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image