देश में कोरोना संक्रमण के मामले 18 लाख के पार, जानें राज्यों का हाल

By Team MyNation  |  First Published Aug 3, 2020, 10:14 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 65.44 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 फीसदी रह गई है। 
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1804258 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 65.44 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 फीसदी रह गई है। 

महाराष्ट्र में एक ही दिन में 9.5 हजार नए मामले दर्ज

देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है और राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 9,509 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4.41 लाख तक पहुंच गई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 4,41,228 मामले हैं। राज्य में चिंता की बात ये कि कोरोना संक्रमण के मामले अन्य जिलों की तरफ बढ़ रहे हैं जबकि मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। 

आंध्र प्रदेश में एक ही दिन में 8555 नए मामले 

महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है और रविवार को राज्य में 8,555 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य संक्रमितों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 1.58 लाख तक पहुंच गई है। 

तमिलनाडू में कोरोना के 5875 नए मामले दर्ज

इसके अलावा रविवार को तमिलनाडु में कोरोना के 5,875 नए मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद राज् में संक्रमितों की कुल संख्या 2.57 लाख हो गई है। 

कर्नाटक में सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्य में रविवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 5,532 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1.34 लाख पार हो गई है। 

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2729 नए मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और राज्य में कोरोना संक्रमण से एक ही दिन में 49 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,678 हो गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन सर्वाधिक 2,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 75,516 तक पहुंच गई है।

गुजरात में कोरोना के 1101 नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,101 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 63,575 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान राज्य में 12 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 706 हो गई है। 

उत्तराखंड में कोरोना के 7593 मामले

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई है वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के 146 नए मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,593 पहुंच गई। 

मध्य प्रदेश में सीएम कोरोना पॉजिटिव और 921 मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 921 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 33,535 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

click me!