आठ लाख की तरफ बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 21 हजार पार हुई मृतकों की संख्या

By Team MyNationFirst Published Jul 9, 2020, 10:19 AM IST
Highlights

फिलहाल देश में जारी अनलॉक-2.0 का आज 9वां दिन है और देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अनलॉक-2.0 के तहत होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह को खोल दिया गया है। हालांकि इसके लिए सरकार ने नियम और शर्तें रखी हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.67 लाख पार हो गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 21000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 


फिलहाल देश में जारी अनलॉक-2.0 का आज 9वां दिन है और देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अनलॉक-2.0 के तहत होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह को खोल दिया गया है। हालांकि इसके लिए सरकार ने नियम और शर्तें रखी हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है और मरीजों का आंकड़ा 7.67 लाख पार पहुंच गया है। वहीं कोरोना संक्रमण से 21,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या मुंबई से ज्यादा हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 7,67,296 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं वहीं अब तक 21,129 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। वहीं राहत की बात ये है कि देश में अब तक 4.76 लाख लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं। जबकि देश में अभी 2,69,789मामले सक्रिय है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 24,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 487 लोगों की मौतें कोरोना के कारण हुई है।

click me!