mynation_hindi

देश में कोरोना संक्रमितों संख्या 13 लाख के पार, 30 हजार से अधिक की मौत

Published : Jul 25, 2020, 10:22 AM IST
देश में कोरोना संक्रमितों संख्या 13 लाख के पार, 30 हजार से अधिक की मौत

सार

देश में कोरोना संक्रमण के 70 फीसदी मामले देश के चार राज्यों में हैं। जबकि 30 फीसदी मामले अन्य राज्यों में हैं। देश में कोरोना का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है और अब तक 30800 से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में किसी भी तरह की कमी नहीं आ रही है और अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख पार हो गई है। जबकि देश में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

देश में कोरोना संक्रमण के 70 फीसदी मामले देश के चार राज्यों में हैं। जबकि 30 फीसदी मामले अन्य राज्यों में हैं। देश में कोरोना का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है और अब तक 30800 से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में सुधार हो रहा है।

देश में शुक्रवार की रात तक 30,821 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है जबकि देश में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 13,12,551 हो गई है। हालांकि देश में कुल मामलों में से 8,31,059 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में किए टेस्ट में से 14 फीसदी नमूने पॉजीटिव निकले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 352801 टेस्ट किए गए हैं इसमें से कुल 49310 टेस्ट पॉजीटिव निकले हैं। देश में अब तक कुल 15428170 टेस्ट किए गए हैं और इसमें से 1287945 लोग पॉजीटिव निकले हैं। वहीं जुलाई के महीने में टेस्ट के पॉजीटिव होने की दर इजाफा हुआ है। देश में जिस रफ्तार से टेस्ट बढ़े हैं। उसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश