केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,296 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 407 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 4, 90 401 तक पहुंच गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के आंकड़े लगातार नए रिकार्ड बना रहे हैं। देश में एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार निकल गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से 15301 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,89,463 है वहीं 2,85,636 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,296 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 407 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 4, 90 401 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में मरने वालों का आंकड़ा 15301 तक पहुंच गया है। देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सबसे प्रभावित राज्य है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4841 नए मामले सामने आए हैं वहीं दिल्ली में एक मरीजों की संख्या 3390 दर्ज की गई है। इसके साथ ही में 3509, उत्तर प्रदेश में 636, पश्चिम बंगाल में 475, राजस्थान में 287 और पंजाब में 142 नए मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और ये अब बढ़कर 58.24 फीसदी पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 4,841 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 1,47,741 हो गई है वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,931 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77,453 हो गई जबकि राज्य में 63,342 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।