केरल के बाद अब कोरोना ने दिल्ली और तेलंगाना में में दी दस्तक

By Team MyNationFirst Published Mar 2, 2020, 7:53 PM IST
Highlights

पिछले दिनों ही केरल में कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे और इन मरीजों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया था। लेकिन इस बार कोरोना ने दिल्ली और तेलंगाना में दस्तक दी है। उधर देश की राजधानी में कोरोना का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार इस पर नजर रखे हुए है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों, नेपाल से आने वाले रास्तों पर चेंकिग और सतर्कता बरती जा रही है।

नई दिल्ली। खतरनाक कोरोनावायरस ने देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है। दिल्ली में एक मामला और एक मामला तेलंगाना में सामने आया है। ये दोनों मरीज इटली और दुबई से भारत लौटे थे। भारत सरकार ने इन दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है। फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित दोनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस का यह पहला मामला है।

पिछले दिनों ही केरल में कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे और इन मरीजों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया था। लेकिन इस बार कोरोना ने दिल्ली और तेलंगाना में दस्तक दी है। उधर देश की राजधानी में कोरोना का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार इस पर नजर रखे हुए है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों, नेपाल से आने वाले रास्तों पर चेंकिग और सतर्कता बरती जा रही है।

कोरोना वायरस चीन, ईरान, जापान, इटली समेत तमाम देशों में तेजी से फैल रहा है  और करीब 50 देशों में कोरोना वायरस से लोग संक्रमित है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। ये मरीज हाल में इटली से आया है। वहीं तेलंगाना का मरीज दुबई लौटा है और उसके भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसका भी इलाज चल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक रमेश रेड्डी ने कहा कि मरीज का हैदराबाद स्थित एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।

 इटली में कोरोना वायरस से करीब 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि चीन में यह संख्या 2900 से पार हो चुका है। अभी तक  विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 से पार हो चुकी है जबकि 88 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल भारत में अभी तक पांच मरीजों की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले तीन मरीजों की केरल में पहचान हुई थी जबकि इन दो मामलों के सामने आने के बाद देश में मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो भारतीय चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा न करें। हालांकि केन्द्र सरकार ने कई तरह की एडवाइजरी जारी की हैं।  

click me!