देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 17.50 लाख के पार, 24 घंटे में आए 54 हजार मामले दर्ज

By Team MyNation  |  First Published Aug 2, 2020, 10:52 AM IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब अब कोरोना संक्रमण के 5,67,730 एक्टिव मामले हैं वहीं अब तक देश में 37,364 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं अब तक देश में 11,45,629 मरीज ठीक हो गए हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.50 लाख के पार हो गई है वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 853 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब अब कोरोना संक्रमण के 5,67,730 एक्टिव मामले हैं वहीं अब तक देश में 37,364 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं अब तक देश में 11,45,629 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित की 17.50 लाख पार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1750723 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 54735 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 853 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है। इसके पहले शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 57, 118 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 764 लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल देश में कोरोना के अब 567730 मामले सक्रिय हैं और अब तक 37364 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा  अब तक 1145629 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 64.44 फीसदी तक पहुंच गई है। 

महाराष्ट्र संक्रमितों की संख्या में अव्वल

देश में महाराष्‍ट्र कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है और राज्य में रोजाना 9 हजार से ज्‍यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 9601 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में 322 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 4,31,719 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इसमें से 2,66,883 लोग कोरोना से उबर गए हैं। वहीं राज्य में 1,49,214 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि राज्य में अब तक 15,316 लोग की मौत कोरोना से हुई है।

चेन्नई में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है और राज्य में शनिवार 1,074 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1,00,877 हो गई है। फिलहाल राज्य में कुल 86,301 को छुट्टी दे दी गई है। जबकि अब तक 2,140 मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

click me!