राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 28,624 नमूनों की जांच की गई है जो अब तक सर्वाधिक जांचें हैं। इसके बाद राज्य 576796 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
पटना। बिहार में कोरोना पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3521 नए मामलों की पहचान हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार से ज्यादा हो गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 14 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में राजधानी पटना है। जहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54508 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 312 हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के हालत के लिए केन्द्र सरकार की टीम पिछले दिनों राज्य के दौरे पर थे। वहीं राज्य सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है जबकि पहले ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक था।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 28,624 नमूनों की जांच की गई है जो अब तक सर्वाधिक जांचें हैं। इसके बाद राज्य 576796 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में 35,473 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं वहीं इसके बाद राज्य में स्वस्थ होने की दर 65.08 दर्ज की गई।
राज्य में 18 दिनों में ही 13 डॉक्टरों की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में पिछले 18 दिनों में कोरोना संक्रमण से 13 डॉक्टरों को मौत हो गई है। वहीं कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं। राज्य में डॉक्टरों ने राज्य सरकार से वरिष्ठ डॉक्टरों से घरों से ही काम कराने की गुजारिश की थी। लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस पर फैसला नहीं लिया है।