यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 2061 नए मामले, 43 हजार पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published Jul 17, 2020, 9:07 AM IST
Highlights

राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ  है और राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2061 केस सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 43444 हो गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है और अब रोजाना एक हजार से ज्यादा सामने आ रहे मामलों ने अब दो हजार का स्तर पार कर लिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2061 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 लाख पार हो गई है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ  है और राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2061 केस सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 43444 हो गई है। हालांकि राज्य में 26675 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में कोरोना के 15723 सक्रिय मामले हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 34 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 1046 हो गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में जांच की क्षमता बढ़ा रही हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 48086 नमूनों की जांच की गई है। हालांकि राज्य सरकार ने राज्य में 50 हजार जांच रोजाना करने का आदेश दिया है और राज्य में जल्द ही 50 हजार से अधिक नमूनों की जांच करने लगेंगे। प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 1325327 नमूनों की जांच की जा चुकी है और उत्तर प्रदेश नमूनों की जांच के मामले में सिर्फ तमिलनाडु और महाराष्ट्र से पीछे हैं।

click me!