खुशखबरी: देश में कोरोना रिकवरी दर पहुंची 72 फीसदी के करीब, दिल्ली में तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं संक्रमित

By Team MyNation  |  First Published Aug 15, 2020, 5:45 PM IST

 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक देश के 32 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर 50 फीसदी से ज्यादा है और देश के दस राज्यों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से भी ज्यादा है। वहीं रिकवरी दर के मामले में दिल्ली पहले स्थान पर है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का सामने कर रहे 57,381 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 72 फीसदी के करीब  पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख पार हो गई है। इसके अलावा देश में गुरुवार को 57 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित इस संक्रमम से उबरे थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक देश के 32 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर 50 फीसदी से ज्यादा है और देश के दस राज्यों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से भी ज्यादा है। वहीं रिकवरी दर के मामले में दिल्ली पहले स्थान पर है जबकि इसके अलावा हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू कश्मीर में रिकवरी दर काफी अच्छी है और इन राज्यों में कोरोना संक्रमित जल्दी ठीक हो रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में में 14 अगस्त को कुल 57,381 कोरोना संक्रमित ठीक हुए थे और इसके बाद देश में अब तक रिवकरी दर 71.61 फीसदी तक पहुंच गई है। इसके बाद देश में अब तक  18,08,936 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।

मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 65002 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है। जबकि 14 अगस्त को 57,381 संक्रमितों कोरोना संक्रमण से उबर हैं। मत्रलाय का कहना है इस दौरान देश में 996 मरीजों की मौत से संक्रमण से हुई है। फिलहाल देश में  इस समय संक्रमण के  6,68,220 मामले सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित हुए ठीक

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे हैं। राज्य में 10484  कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। जबकि आंध्रप्रदेश में 9719, कर्नाटक में 6940, तमिलनाडु में 5556, उत्तर प्रदेश में 3740, बिहार में 2646,  पश्चिम बंगाल में 2,572,असम में 2310, राजस्थान में 2078  मरीज कोरोना  संक्रमण से उबरे हैं। जबकि तेलंगाना में 1912, ओडिशा में 1305, केरल में 1304, गुजरात में 1071, हरियाणा में 862, दिल्ली में 790,  झारखंड में 671 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में 640, मध्यप्रदेश में 570 ,पंजाब में 489 , उत्तराखंड में 488, गोवा में 245, छत्तीसगढ़ में 199, पुड्डुचेरी में 181, हिमाचल प्रदेश में 116 और अंडमान निकोबार में 108 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
 

click me!