जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 227 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इसके बाद देशभर में कॉरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1251 पहुंच गई है।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पहली बार एक ही दिन में देभ में 227 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1334 पहुंच गई है। पिछले चौबीस घटों के दौरान देशभर में 227 नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 227 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इसके बाद देशभर में कॉरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1251 पहुंच गई है। सोमवार को 1117 सक्रिय मामले थे और जबकि मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं लोगों की 32 मौतें हो गई है। दिक्कत की बात ये है कि एक ही दिन में देश में 227 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसको लेकर केन्द्र सरकार सतर्क हो गई है। अकेले दिल्ली से सोमवार को 25 मामले दर्ज किए गए हैं।
जबकि देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है और लोगों की आवाजाही नहीं है। उसके बावजूद इतने मामले एक साथ दर्ज किए जाने के बाद सरकार मुश्किल में है। अभी तक सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए हैं जबकि इसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। वहीं यूपी में अभी तक 82 मरीज हैं। केरल में सबसे अधिक 234 मामले हैं जबकि महाराष्ट्र में 220 दर्ज किए हैं जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है।
जबकि कर्नाटक में मामले अब तक 96, उत्तर प्रदेश में बढ़कर 82,तेलंगाना में 77, गुजरात में 70, तमिलनाडु में 67,राजस्थान में 79 और जम्मू और कश्मीर में बढ़कर 49 हो गई है। जबकि मध्य प्रदेश में 47, पंजाब में 41, हरियाणा में 36, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 22, बिहार 15 और लद्दाख में 23 मरीज है जबकि इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस मामले सामने आए हैं।
वहीं चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में 13 और उत्तराखंड में सात मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही गोवा में पांच और हिमाचल प्रदेश और ओडिशा ने तीन-तीन मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही पुदुचेरी, मिजोरम और मणिपुर ने एक-एक मामले की सूचना है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 32 नए मामलों के साथ पुष्टि हुई है, जिसके बाद दिल्ली में मरीजों की संख्या 87 तक पहुंच गई है। सोमवार तक मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में 8, गुजरात में 6, कर्नाटक में 3, मध्य प्रदेश में 3, दिल्ली में 2, जम्मू और कश्मीर में 2 और केरल, तमिलनाडु से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।