कोरोना का कहर: महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में हालात चिंताजनक, 2 हजार से ऊपर आंकड़ा

By Team MyNationFirst Published Apr 27, 2020, 8:02 AM IST
Highlights

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,917 तक पहुंच गई हैं जबकि 5,913 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 47 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है और इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 826 तक पहुंच गया है। अभी भी महाराष्ट्र सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है। महाराष्ट्र में एक दिन में 811 नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है जबकि पिछले 6 दिनों में राज्य में 71 लोगों की मौत हुई है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन-2 के बाद भी कोरोना का संक्रमण नहीं रूक पाया है वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए तीन राज्य चिंता का विषय बने हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में हालात खराब हैं और देश भर में हुई 826 मौतों में से 555 मौतें इन राज्यों में हुई हैं। जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली चौथे और उत्तर प्रदेश छठे स्थान पर है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,917 तक पहुंच गई हैं जबकि 5,913 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 47 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है और इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 826 तक पहुंच गया है। अभी भी महाराष्ट्र सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है। महाराष्ट्र में एक दिन में 811 नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है जबकि पिछले 6 दिनों में राज्य में 71 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में मामले बढ़ रहे हैं।

जबकि कभी पहले दूसरे स्थान पर दिल्ली और तमिलनाडु था लेकिन अब गुजरात दूसरे स्थान पर आ गया है। एक महीने ही महीने में गुजरात  सातवें से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। अहमदाबाद में ही रविवार को 18 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं मध्य प्रदेश में भी स्थिति चिंता की है। राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा सेंटर इंदौर बना हुआ है। इंदौर और भोपाल अभी भी बड़े रेड जोन बने हुए हैं। राज्य में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश संक्रमितों की संख्या पहुंची 26917

रविवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26917 पहुंच गई थी। हालांकि सरकार का दावा है कि देश में स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़ रहा है और बढ़कर 21.90 फीसदी तक पहुंच गया है। देश के विभिन्न अस्पतालों 20177 लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
 

click me!