जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 264 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कोरोना संक्रमम से 3 पुलिसकर्मी की मौत हुई है। वहीं अब तक राज्य में कुल 112 पुलिस कर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
मुंबई। दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है और दुनियाभर में कोरोनावायरस के 1.89 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और साथ ही मौत का आंकड़ा 7.12 लाख पार हो गया। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में 264 पुलिसकर्मी आए हैं और अब तक राज्य में 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 264 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कोरोना संक्रमम से 3 पुलिसकर्मी की मौत हुई है। वहीं अब तक राज्य में कुल 112 पुलिस कर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में अब तक 8,453 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 10,427 तक पहुंच गया है और वहीं राज्य में अभी भी 1,862 कोरोना संक्रमित हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 62 से ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62538 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2027075 तक पहुंच गई है। वहीं देश में 607384 मामले एक्टिव हैं जबकि अब तक 1378106 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं देश में अब तक 41585 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।