देश में कोरोना का संकट बरकरार है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 869 पहुंच गई है। राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, राज्य में सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या 869 पहुंच गई है। वहीं आज उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं और इन मामलों के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 869 पहुंच गई है। लेकिन इस बात की भी राहत है कि राज्य में कोरोना संक्रमण कम हुआ है। राज्य के तीन जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं और तीन और जिले कोरोना मुक्त हो जाएंगे।
देश में कोरोना का संकट बरकरार है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 869 पहुंच गई है। राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, राज्य में सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या 869 पहुंच गई है। वहीं आज उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज कोरोना मुक्त हो गए हैं और इलाहाबाद और बरेली में संक्रमित लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य के छह जिले गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, आगरा और सहारनपुर अभी भी संक्रमण के मुख्य केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में काफी प्रगति दिख रही हैं। वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्र या तो सिकुड़ रहे हैं या फिर जिले संक्रमण मुक्त हो रहे हैं। वहीं राज्य में अभी तक 14 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक सबसे ज्यादा मौत आगरा में हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक पांच मौतें आगरा में , दो मुरादाबाद और मेरठ में और एक-एक लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर और वाराणसी से हुई हैं। राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में 10,814 लोगों को क्वारंटिन किया गया है।
14 हजार पार हुआ कोरोना का आंकड़ा
देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 14,000 से पार हो गई है। वहीं 480 की मौत कोरोनावायरस से हुई हैं। देश में सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में हैं। जहां लगातार मामले सामने आ रहे हैं।