राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना में 10 जुलाई को 350 संक्रमित पाए गए थे। अब राजधानी में कोरोना संक्रमण 650 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3125 तक पहुंच गई है। जबकि विभाग का कहना है कि पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या आरएमआरआई और अन्य लैब में पेंडिंग सैंपल की जांच में तेजी के कारण संख्या बढ़ी है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है और पटना में पिछले 24 घंटे में 650 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। हालांकि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 568 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक 14101 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 7289 सक्रिय मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के करीब पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना में 10 जुलाई को 350 संक्रमित पाए गए थे। अब राजधानी में कोरोना संक्रमण 650 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3125 तक पहुंच गई है। जबकि विभाग का कहना है कि पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या आरएमआरआई और अन्य लैब में पेंडिंग सैंपल की जांच में तेजी के कारण संख्या बढ़ी है। वहीं एक लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने के बाद आरएमआरआई की लैब को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
विभाग का कहना है कि पटना में गुरुवार रात तक नए 650 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3125 तक पहुंच गई है। संक्रमितों में बड़ी संख्या में अलग-अलग अस्पतालों के चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, मुख्य सचिव कार्यालय के कर्मचारी, रेलवे, पावर हाउस के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। वहीं राज्य में बीएसएनएल, पशुपालन विभाग, राजभवन के कर्मी और अधिकारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग में पहुंचा कोरोना
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव समेत उनके विभाग के छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। जानकारी के मुताबिक सचिव के साथ काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर संक्रमित हुए हैं और गुरुवार को इनकी जांच रिपोर्ट आयी। रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम क्वारंटीइन कर दिया गया है और इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1385 मामले
राज्य के 35 जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1385 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 10 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का नया आंकड़ा सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21558 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 14101 संक्रमित ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में रिवकरी दर 65.41 फीसदी हो गयी।