यूपी में कोरोना का तांडव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख के करीब

Published : Aug 04, 2020, 10:47 AM IST
यूपी में कोरोना का तांडव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख के करीब

सार

जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 50 और रोगियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसमें सात रोगी कानपुर के, छह वाराणसी के, पांच-पांच लखनऊ और लखीमपुर के हैं। जबकि चार-चार रोगी मेरठ और गोरखपुर के हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में रोजाना चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 97,362 तक पहुंच गए हैं और वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य मेंमरने वालों की संख्या बढ़कर 1778 हो गयी। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4,473 नए मामले सामने आये है। वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97 हजार पार हो गई है। वहीं राज्य में रविवार को संक्रमितों की संख्या 92,921 थी। जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 50 और रोगियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसमें सात रोगी कानपुर के, छह वाराणसी के, पांच-पांच लखनऊ और लखीमपुर के हैं। जबकि चार-चार रोगी मेरठ और गोरखपुर के हैं।

फिलहाल राज्य में सोमवार को चार हजार से ज्यादा नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्य 97,362 तक पहुंच गई है और 50 और रोगियों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1778 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,473 नये रोगी सामने आये है। वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा 507 मामले लखनऊ में सामने आए हैं जबकि 415 कानपुर नगर में और वाराणसी में 194 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अभी तक 55,393 रोगी स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये हैं। जबकि 40,191 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली