एक हुक्के ने करा दिया पूरा गांव सील, अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव

By Team MyNation  |  First Published Aug 3, 2020, 6:27 PM IST

जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को गांव का एक युवक गुरुग्राम में शादी में गया था और वहां से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसनें अपनी जांच करवाई, जिसमें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। 

चंडीगढ़। कोरोना का कहर देशभर में जारी है और हरियाणा में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य के जिंद जिले में एक हुक्का पीने से अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक साथ 24 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को गांव का एक युवक गुरुग्राम में शादी में गया था और वहां से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई और उसनें अपनी जांच करवाई, जिसमें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। युवक ने बताया कि जींद जिले के शादीपुर गांव में उसने अन्य लोगों के साथ एक साथ हुक्का पीया था। जिसके बाद अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें एक-एक करके 24 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इसमें एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है।  इसके बाद प्रशासन ने अब पूरे गांव को सील कर दिया है और हुक्का पीने पर बैन लगा दिया है।


प्रशासन का कहना है कि एक साथ हुक्का पीने वाले सब युवकों का कोरोना टेस्ट करकाया गया था और सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल गांव में अभी 24 केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और इसमें से एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं अभी गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया और लोगों की आवाजाही पर रोक है। चिकित्सकों का कहना है कि हुक्का पीने से कोरोना वायरस सीधे फेफड़ों में पहुंचता है और इन्फेक्शन भी जल्दी ही बढ़ जाता है और इसके कारण गांव के 24 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं इस घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और गांव को सील कर दिया गया है। वहीं हुक्का पीने पर भी पाबंदी लगा दी है। 

click me!