देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,629 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान देश में 810 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,971 पहुंच गई है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना 50 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। वहीं कोरोना की रफ्तार के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले दो दिनों से देश में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस दौरान देश में 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जबकि अमेरिका में यह आकंड़ा 48 हजार है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,629 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान देश में 810 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,971 पहुंच गई है। जबकि अमेरिका में इस दौरान 48,622 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 568 लोगों की जान गई। हालांकि अभी तक भारत में अमेरिक का तुलना में कम मौत हुई हैं। जबकि अमेरिका में अब तक 158,929 लोगों की जान गई है। रविवार को ही अमेरिका में 49,562 नए मामले सामने आए थे और 467 लोगों की मौत हुई थी। जबकि भारत में नए मामलों का यह आंकड़ा 52,783 पहुंच गई थी और 758 लोगों की मौत हुई थी।
भारत में कोरोना के मामले 18 लाख के पार
देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को 1,855,331 तक पहुंच गए थे। जबकि 38,971 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि भारत के लिए राहत की बात ये है कि देश में ठीक होने वाले मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 1,230,440 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। जबकि अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,862,174 पहुंच चुका है, जिसमें से 2,446,798 ठीक हुए हैं।
देश में अब तक दो करोड़ लोगों की जांच
भारत में लगातार कोरोना के नमूनों की जांच की जा रही है और दो अगस्त तक देश में कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। यानी करीब एक महीने महीने में देश में कोरोना जांचों की संख्या दो गुनी हो गई है।